पारस शर्मा. जोधपुर
अखिल भारतीय जैन रत्न युवक परिषद की नवीन कार्यकारिणी सदस्यों का दो दिवसीय गुरु दर्शन-वंदन एवं शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सूर्यनगरी जोधपुर में बड़े उत्साह के साथ सानन्द संपन्न हुआ । पूरे भारतवर्ष से विभिन्न क्षेत्रों से सभी युवा पदाधिकारी कार्यक्रम में आए। सभी ने सामायिक स्वाध्याय भवन पावटा में विराजित जैनाचार्य हीराचंद्र महाराज के पावन सानिध्य में आशीर्वचन प्राप्त किया ।
गुरुदेव ने सभी युवा साथियों को प्रेरणा करते हुए यह संदेश दिया कि पूरे भारतवर्ष में अधिक से अधिक युवा साथियों को निर्व्यसनी बनने का संकल्प कराया जाए तथा साथ ही सामायिक की साधना में सभी युवाओं को जुड़ने की प्रेरणा की जाए। तत्पश्चात सभी युवा साथियों ने विराजित संत सती वृन्द के दर्शन वंदन का लाभ लिया । शक्तिनगर अतिथि भवन में आयोजित समारोह में सभी ने देव गुरु धर्म की साक्षी से संघ द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारी का निष्ठा एवं समर्पण भाव से निर्वहन करने का संकल्प लिया । शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौपड़ा, संघ संरक्षक मंडल के सहसंयोजक जस्टिस प्रकाश टाटीया, संघ के महामंत्री सुभाष गुंदेचा, श्राविका संघ की महामंत्री श्रीमती सुमन सिंघवी, युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक लोढ़ा, कार्याध्यक्ष विजय रुणवाल, कार्याध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा, महासचिव अमित मुणोत, स्थानीय संघ अध्यक्ष नवरतनमल डागा, स्थानीय युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष चौपड़ा, सचिव राजेश चौपड़ा एवं संघ के अनेक विशिष्ट पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।
