Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:29 am

Sunday, February 9, 2025, 4:29 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मौनी अमावस्या पर गौशाला में किए सेवा कार्य

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की ओर से मौनी अमावस्या पर सेवा कार्य किए गए। ग्रुप की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि
ग्रुप के सदस्य मांतेश्वरी अरोड़ा के सहयोग से 15 ब्लैंकेट चारा आदि का सहयोग किया गया। वितरण में ग्रुप की सचिव तारा सोलंकी का भी सहयोग रहा। कई सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने भी सहयोग किया। गोशाला के संस्थापक अशोक बागरेचा ने आने वाले सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन के द्वारा सहयोग के लिय भी आभार व्यक्त किया।

पटवा ने बताया कि संस्थान दिव्यांग लोगों के लिए भी समय समय पर व्हील चेयर ,बैसाखी व ट्राय साइकिल आदि का वितरण करती है। कटे हुए हाथ पैर वाले लोगों के कृत्रिम अंग लगवाना व पोलियोग्रस्त आदि को कैलिबर आदि लगवाती है। निरूपा पटवा व उनकी टीम साथ ही जोधपुर के कई संस्थान आदि में भोजन करवाना व सूखी सामग्री ,एवं उनकी दैनिक जरूरत की वस्तुओं आदि भेंट करने का कार्य करते हैं। जरूरतमंद परिवार के घर की लड़कियों की शादियों में यथासंभव सहयोग करती है। कोषाध्यक्ष संगीता कुंभट ने बताया कि वे कोरोना काल से ही सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में व महिला सशक्तिकरण के लिय कार्य करती है। इनके द्वारा अब तक के कार्यकाल में यह ऐसे ही समाज का हर समय हर कार्य सब के साथ करती आई है। असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवं सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment