सरपंच चुनाव में भाग्य आजमाने को लेकर प्रत्याशी होने लगे तैयार
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा के सरपंच रहे मान कंवर का 28 जनवरी 2024 को निधन हो गया था। इसके बाद कार्यवाहक सरपंच को लेकर 22 वार्ड पंचों में से 13 की सहमति मिलने पर 29 फ़रवरी 2024 को कार्यवाहक सरपंच के पद पर वार्ड संख्या 15 से वार्डपंच निर्वाचित संतोष दाधीच को चुना गया। अब जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बोरुंदा में सरपंच पद हेतु उपचुनाव की घोषणा की गईं। जिसमें नाम निर्देशन को लेकर रिटर्निंग अधिकारी को अभ्यर्थी द्वारा 5 फरवरी 2025 बुधवार को सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक पंचायत मुख्यालय बोरुंदा पर परिदत किए जा सकेंगे। तथा इसके दूसरे दिन 6 फरवरी 2025 गुरुवार को पंचायत मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र संविक्षा के लिए प्रातः 10:00 बजे से लिए जाएंगे। तथा अभ्यर्थी वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को 3:00 बजे तक परीदत की जा सकेगी। इसके बाद निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 14 फरवरी 2025 शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे 5:00 बजे तक निश्चित मतदान बूथों पर मतदान होगा। वही मतगणना एवं परिणामों की घोषणा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। सरपंच उपचुनाव की घोषणा के साथी कस्बे में विभिन्न जाति व संप्रदाय के लोग सरपंच प्रत्याशी बनने को लेकर गढ जोड़ तथा चौपाल पर चुनाव की चर्चाएं तेज होने लगी है। वहीं सरपंच पद पर सामान्य महिला पद आरक्षित है। सरपंच उपचुनाव को लेकर कई स्थानों पर गुप्त बैठकों का भी दो शुरू हो गया है।
