राखी पुरोहित. जोधपुर
जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. महेंद्र जैन को कोलकाता में आयोजित एपीआईकॉन 2025 द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार एफआईसीपी (फेलो इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन) से सम्मानित किया गया। डॉ. जैन ने चार अलग शिक्षार्थी वक्ताओं के लिए एक घंटे के सत्र की अध्यक्षता की। डाॅ. जैन जोधपुर में सीनियर कंसल्टेंट फिजिशयन है। वे सात साल फोरेन एसाइनमेंट (लीबिया) कर चुके हैं। अभी वे डॉ. एलएम सिंघवी हॉस्पिटल डायलिसिस सेंटर, एनआईएफटी और एनएलयू जोधपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
