Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 9:11 pm

Friday, February 7, 2025, 9:11 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्रीयादे मां की जयंती मनाई

Share This Post

प्रजापत समाज कि नई कार्यकारिणी का गठन हुआ

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के पटेल नगर जाने वाली रोड पर स्थित प्रजापत समाज परिसर में शुक्रवार को श्रीयादे मां कि जयंती समारोह के मौके पर प्रजापत समाज की बैठक आयोजित हुई। जहां बतौर मुख्य वक्ता पुखराज प्रजापत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रूढ़िवादी विचारधारा से हटना होगा। तथा सामाजिक कुरुतियों को अब छोड़कर समाज के विकास के मुद्दों पर आगे आना होगा। वहीं समाज को पूर्ण रूप से शिक्षित कर सभी क्षेत्र में विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी। वही कार्यक्रम में समाज की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष के पद पर बंशीलाल, सचिव नौरतनमल, कोषाध्यक्ष पुखराज थावलिया, उप कोषाध्यक्ष रामनिवास, मिडिया प्रभारी पुखराज फालकी, उपाध्यक्ष जीवनराम, सहसचिव ओमप्रकाश को सर्व सहमति से मनोनीत किया। इस दौरान श्रीयादें माँ जयंती भी मनाई गई। इस दौरान राजुराम प्रजापत, रामनिवास, हेमाराम, बाबुलाल, महावीर, राजेश, रामावतार, भोमाराम, भीकाराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को साफा व माला पहनाकर कर अभिनंदन किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment