पारस शर्मा. जोधपुर
ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” का समापन समारोह रोटरी क्लब जोधपुर में आयोजित किया गया। यह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर एवं यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
समारोह में अतिथि के रूप में पुलिस विभाग से अभिषेक अंडासू (IPS), दुर्गा राम चौधरी (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात), आशीमा वासवानी (IPS), एवं रतन महेश्वरी (JCI) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद रोटरी क्लब जोधपुर के सचिव अभिनव परिहार ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सेवा के प्रति समर्पित है और सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक सरोकारों में हमेशा योगदान देता रहेगा। उन्होंने इस संयुक्त पहल को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए, ट्रैफिक पुलिस एवं सभी सहयोगी संस्थानों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, जिन्होंने इस एक माह की सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई, को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, उन संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने यातायात पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रोटरी क्लब जोधपुर ने भी इस अभियान में रिफ्लेक्टर स्टिकर्स लगाने एवं विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने में सहयोग किया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहायता मिल सकें।
कार्यक्रम का संचालन हनुमान सिंह हेडकानी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं एवं यातायात सुरक्षा के प्रति पुलिस द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विद्यालयों एवं संस्थानों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अतिरिक्त एसीपी (यातायात) दुर्गा राम चौधरी ने जोधपुर में सड़क दुर्घटनाओं एवं यातायात उल्लंघनों के आंकड़ों को साझा किया और बताया कि यातायात पुलिस ने इन घटनाओं को रोकने के लिए किस प्रकार के प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों, यातायात नियमों के कड़ाई से पालन और नागरिकों की बढ़ती सतर्कता से सड़क सुरक्षा में सुधार हुआ है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिली है।
अबिषेक अंडासू (IPS) ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सड़क पर प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा उसकी अपनी जिम्मेदारी है। अक्सर दुर्घटनाएं लापरवाही, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और अनुशासनहीनता के कारण होती हैं। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग करना, स्पीड लिमिट का पालन करना और शराब पीकर गाड़ी न चलाना – ये सभी नियम केवल कानून की बाध्यता नहीं बल्कि जीवन रक्षा के साधन हैं। हमें यह समझना होगा कि सड़क सुरक्षा केवल यातायात पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”
आशीमा वासवानी (IPS) ने इस अभियान में सहयोग करने वाले संस्थानों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के जागरूकता अभियानों में जब समाज की संस्थाएं, विद्यार्थी, और आम नागरिक मिलकर योगदान देते हैं, तो उसका असर दीर्घकालिक होता है। मैं उन सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, और संगठनों की सराहना करती हूं जिन्होंने यातायात पुलिस के साथ मिलकर यह अभियान सफल बनाया। इन प्रयासों से जोधपुर को एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने में सहायता मिलेगी।”
रतन महेश्वरी (JCI) ने अपने उद्बोधन में कहा, “सड़क सुरक्षा का संबंध केवल कानून व्यवस्था से नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व से भी है। यह कार्यक्रम हमें यह सिखाता है कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए। जब पूरा समाज यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत बना लेगा, तभी सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।” रोटरी क्लब जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. अरविंद जैन ने समापन भाषण देते हुए सभी अतिथियों, पुलिस अधिकारियों, विद्यार्थियों और संस्थानों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पुनः इस बात पर जोर दिया कि “यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी अनिवार्यता नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। हर नागरिक को यह समझना चाहिए कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में उसकी भी भूमिका है।” उन्होंने रोटरी क्लब के सेवा मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि रोटरी हमेशा समाज हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्कॉटलैंड के कुपार रोटरी क्लब ऑफ़ कूपर के सदस्य इयान स्मिथ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। यह आयोजन रोटरी क्लब के सदस्यों, पुलिस अधिकारियों, सम्मानित अतिथियों एवं आम जनता की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में, सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
