पारस शर्मा. जोधपुर
सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि रविवार सेवा दिवस उद्देश्य से व फाउंडेशन सदस्य मुरली सोनी व धनवंती सोनी की वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभसवेरा वात्सल्यपुरम् में अनाथ व निराश्रित बच्चों को भोजन प्रसादी करवाकर व घेवर काटकर व माला पहनाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई। मुरली सोनी ने बताया कि हम सबको अपने वैवाहिक वर्षगांठ व जन्मदिवस के शुभ दिवस पर सेवा कार्य करके खुशियां बाटनी चाहिए। इस दौरान आज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. पुरोहित, जिला महासचिव लखपत परिहार, एडवोकेट संजीव व्यास, ब्रदीनारायण हर्ष (राधे राधे), गीता लाडवानी, सुरेन्द्र सिंह तोमर, रामनारायण थिरोदा, अविनाश मूथा, कमल किशोर, मंजू सोनी, हिमानी सोनी, पूनम व्यास, रेयांश व्यास, अक्षा सोनी, नंदिनी सोनी, रिद्धि व्यास, महावीर सिंह फोजदार, अल्का फोजदार, जेनिशा सिंह फोजदार, डिंपल जोया, मांगीलाल प्रजापत, आदि उपस्थित थे।
