ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय में रक्तवीर भीम सिंह पंवार पुत्र चंपालाल निवासी छड़ीदार पाड़ा ने अल्प आयु में अर्द्ध शतक से ज्यादा बार रक्तदान कर सच्ची मानवता का परिचय दिया है। कहते हैं कि मानव के लिए उपयुक्त सभी दानों में रक्तदान एक सर्वोत्तम दान है जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।
पंवार को जब कभी जहां कहीं से रक्तदान के लिए बुलाया जाता है तो पंवार अपने सभी कार्य छोड़ पहले जरूरतमंद की सेवा में पहुंच जाते हैं संस्कारवान, सौम्य एवं सुशील स्वभाव के पंवार ने राजकीय श्री जवाहिर चिकित्सालय में रविवार 2 फरवरी 2025 को जैसलमेर निवासी मरीज पूजा कंवर को अकस्मात ओ नेगेटिव रक्त की कमी होने की गंम्भीर स्थिति में रक्तदान कर मानवता का बेहतरीन सुपरिचय दिया। गौरतलब हैं कि पंवार ने रक्तदान-महादान को अंगीकार करते हुए अपनी स्वैच्छा से वर्ष 1999 से निरन्तर एक वर्ष में चार बार ओ नेगेटिव रक्तदान कर जरुरमंद लोगों को नवजीवन प्रदान कर मानवता की सेवा का उत्कृष्ठ कार्य कर जिले,परिवार एवं समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
