Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 7:47 pm

Friday, February 7, 2025, 7:47 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राइकाबाग से कलेक्ट्रेट तक डीएनटी संघर्ष समिति ने निकाली रैली

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

डीएनटी संघर्ष समिति के नेतृत्व में बहिष्कार आंदोलन किया जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया। राईकाबाग से कलेक्टर ऑफिस तक झंडे और नारों के साथ रैली निकाली गई । डीएनटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष लालजी राईका ने बताया कि 7 जनवरी में पाली आंदोलन के बाद भी राजस्थान सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया इसलिए आज यहां मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।

लालजी राइका ने घोषणा की है कि राज्य सरकार को जून तक का समय देतें हैं यदि सरकार डीएनटी की मांगों को पूरा नहीं करती है तो 1 जुलाई को जयपुर में महाआंदोलन किया जाएगा। रतननाथ कलबेलिया अध्यक्ष, विमुक्त,घुमंतू एवम् अर्ध घुमंतू परिषद ने बताया कि यदि सरकार समय रहते नहीं चेती तो घुमंतू समाज राज्य भर में आंदोलन कर इन समाजों को जोड़ेगा । बावरी समाज के अध्यक्ष बिशना बावरी ने कहा की हर सरकार ने उनको ठगा है । आंदोलन के सभा को राजाराम नायक प्रदेश अध्यक्ष नायक समाज विकास संस्था गीता बागरिया ने भी संबोधित किया।

वंचित वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवार कहा कि आरक्षण का लाभ कभी भी वंचित समाज को नहीं मिला इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार उपवर्गीकरण करना चाहिए। मिरासी समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा कि मिरासी जाति घुमंतू है लेकिन उसे सूची में शामिल नहीं किया गया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment