विवेकानंद केंद्र में सूर्य सप्तमी के अवसर पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
पारस शर्मा. जोधपुर
सूर्य सप्तमी के पावन अवसर पर विवेकानंद केंद्र में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केंद्र कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वास्थ्य, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश दिया।
योग प्रमुख भगवान पंवार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास किया।
विवेकानंद केंद्र के नगर प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल ने इस अवसर पर कहा, “सूर्य नमस्कार केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और मानसिक शांति लाने का एक साधन है। यह हमें हमारे प्राचीन योग परंपरा से जोड़ता है और स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करता है।”कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें बताया गया कि यह अभ्यास न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक एकाग्रता और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। साथ ही कुड़ी विस्तार प्रमुख विनीत कपूर ने बताया कि कुड़ी क्षेत्र में 2 सरकारी विद्यालयों में 650 se अधिक विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया गया। साथ ही सभी से इस स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का आह्वान किया गया। इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि योग और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को भी सशक्त किया। इस अवसर पर गजेश भूतड़ा, जुगल अग्रवाल, तरुण दैय्या, संजय देव, मनीष राठौड़, गौरव शर्मा, अनिता बोराणा, राज भूतड़ा, दिव्यांशा, रीतू बोराणा उपस्थित रहे।
