बालोतरा। विशनाराम हत्याकांड मामले में करीब दो महीने बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है बालोतरा पुलिस। इस संबंध में संघर्ष समिति ने दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आरोपी गिरफ्तार नही होने तक धरना जारी रखने व बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज द्वारा आगामी दिनों में बड़े आंदोलन की सूचना दी गई।
