Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:41 pm

Friday, February 7, 2025, 8:41 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

10 हजार रुपए का इनामी तस्कर गिरफ्तार

Share This Post

ऑपरेशन भौकाल के तहत नशाखोरी उन्मुलन को लेकर कार्रवाई 

जोधपुर से दस्तयाब कर आसोप थानाधिकारी के हवाले किया

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

दस हजार रुपए का इनामी तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार रेंज भर में चलाये जा रहे मादक पदार्थो के विरूद्व व वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ के लिये विशेष अभियान के तहत मंगलवार को जिला जोधपुर ग्रामीण के जिला विशेष टीम द्वारा पुलिस थाना भोपालगढ़ के मुकदमा नम्बर 156/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत के पूनमचंद पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी नांदिया प्रभावती थाना भोपालगढ़ को जोधपुर शहर से दस्तयाब किया गया।

रेंज मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों व वान्छित अपराधियों के विरूद्व चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लाखावत के सुपरविजन में प्रभारी जिला विशेष टीम अमानाराम मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सेठाराम व किशोर द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर पुलिस थाना भोपालगढ़ के मुकदमा नम्बर 156/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत के पूनमचंद पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी नांदिया प्रभावती थाना भोपालगढ़ जोधपुर को उनके छुपाव स्थान जोधपुर शहर से दस्तयाब कर पुलिस थाना आसोप ले जाकर उक्त मुकदमें के सम्बन्ध में पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।

अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध के तहत दर्ज प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी आसोप अमीलाल द्वारा मुलजिम से गहन अनुसंधान किया जा रहा है तथा मादक पदार्थ को लाने व विक्रय करने के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस मुकदमें की कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभारी जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण के अमानाराम, चिमनाराम, वीरेन्द्र खदाव, मोहनराम, सेठाराम (मुख्य भूमिका), किशोर (मुख्य भूमिका) हरसुखराम, सुरेश डूडी (तकनीकी आंसूचना), दिलीप खदाव, मदनलाल मीणा, गोपालराम, गीता विश्नोई को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment