राखी पुरोहित. जोधपुर
आमतौर पर प्रदूषण को कम करने के लिए काम में आने वाली एंटी स्मॉग गन से जोधपुर में फरवरी माह में भी छिड़काव किया जा रहा है। जोधपुर में बुधवार को रातानाडा और एयरफोर्स इलाके में नगर निगम की ओर से एंटी स्मॉग गन से छिड़काव करते देखा गया। फोटो दोपहर 12 :16 बजे का है।
