सामान्य महिला पद आरक्षित, आज नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा सरपंच उपचुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन ग्राम पंचायत मुख्यालय में 8 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन भरे सामान्य महिला पद सरपंच पद के लिए आरक्षित है।
बुधवार को ढोल नगाड़ों के साथ सरपंच पद पर नामांकन करने के लिए सोहनी देवी गहलोत इसी क्रम में बोरुंदा गढ़ से रवाना होकर संतोष कंवर राठौड़ ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया नामांकन में मनोज कंवर, आशा कंवर, सोहनी, संगीता, संतोष कंवर, शीतल चुंडावत, नुरीना बानु नसेमॅन बानो सहित कुल 8 महिलाओं ने सरपंच पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी सोहनराम जवलिया व सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र सिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। रिटर्निंग अधिकारी सोहनराम जवलिया ने बताया कि गुरुवार 6 फरवरी को 8 आवेदन मिले है उनकी संवीक्षा की जाएगी। प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक फॉर्म वापसी का समय है 3:00 के बाद से 5:00 तक जो आवेदन रहेंगे उनको 5:00 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे तथा 14 फरवरी को सवेरे 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। वही बोरुंदा सरपंच उपचुनाव को लेकर आवेदन के दौरान आधा दर्जन से अधिक आवेदन आने तथा आवेदन करने के दौरान रैली के रूप में आने से गांव का माहौल पूरी तरह से चुनावी रंगत में आ गया है। उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी 2024 को सरपंच मान कंवर का निधन होने से सरपंच पद रिक्त हो गया था 28 फरवरी 2024 को कार्यवाहक सरपंच के रूप में संतोष दाधीच कार्यरत है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सरपंच उप चुनाव की अधिसूचना जारी की जिसके तहत 5 तारीख को आवेदन जमा करने 6 फरवरी को नामों की संवीक्षा व नाम वापसी तथा शाम 5:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद 14 फरवरी को मतदान होगा। 8 प्रत्याशियों में से संतोष कंवर राठौड़ व सोहनी देवी गहलोत इन दो प्रत्याशियों में सिधी टक्कर होते दिख रही है क्योंकि इन दोनों ने नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थकों के साथ विशाल रैली के रूप में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत किए।
