ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
प्रवीण प्रकाश चौहान ने सहायक निदेशक (जनसंपर्क) का जैसलमेर में पदभार संभाल लिया। आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश की अनुपालना में चौहान ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जोधपुर से सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कार्यालय जैसलमेर के पद पर स्थानान्तरण होने के परिणाम स्वरूप यहां अपना कार्यभार संम्भाल लिया है। चौहान ने कहा कि प्रमुख पर्यटन नगरी जैसलमेर जिले का बेहतरीन ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के कार्मिकों समेकित कनिष्ठ सहायक ओमपंवार, सहायककर्मी किशोर माराज शर्मा/श्रीमती हबीबा तथा पत्रकार भीम पंवार, समाजसेवी शौभसिंह रावलोत इत्यादि ने माल्यार्पण कर शुभकामना दी।
