ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
जैसलमेर नगर परिषद के ठेकेदार यूनियन ने नगर परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया, जिसमे यूनियन के अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह भाटी को सर्वसम्मति से चुना गया। अध्यक्ष पद पर घोषणा के बाद सभी ठेकेदारों ने अध्यक्ष भाटी को साफा व माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष भाटी ने ठेकेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद में ठेकेदारों के हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौक़े पर अध्यक्ष भाटी ने नगर परिषद आयुक्त लजपत सिंह सोढा के साथ भी बैठक की जिसमें ठेकेदारों को आ रही समस्याओं को लेकर बात की।
