कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर पटाखे छोड़ कर खुशी जताई
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर मिठाई बांटकर खुशी जताई।
रुप रजत मार्ग स्थित कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत को लेकर मिठाइयां बांटकर पटाखे छोड़कर खुशी जताई। जिसमें दुर्गाराम सुथार, रामदेव भंवरिया, नंदकिशोर टाक, विकास डोसी, मनीष जोशी, अजीतसिंह मालावास, कुलदीप आर्य, गणेश दाधीच, शैतानसिंह थिरोदा, सागर टेलर, शिवराज दाधीच, महेश शर्मा, सुरेंद्र वैष्णव, सुरेंद्र लक्ष्कार, प्रवीण भाणु, सुरेंद्र कच्छवाहा, पवन सिसोदिया, रामनिवास माली व गोपाल गांछा तथा गोपाल सुथार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान आतिशबाजी करते हुए एक दुसरे का मुंह मिठा करवाते हुए खुशी जताई।
