Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 12:26 pm

Tuesday, March 18, 2025, 12:26 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नगर सेठ लक्ष्मीनारायण की आराधना के साथ डेटर्ज फेस्टिवल की जैसलमेर में शुरुआत

Share This Post

पूनमसिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव का रोमांचक सफर जारी…

जैसलमेर से सीएस भाटिया की रिपोर्ट

मरु महोत्सव हर साल होता है, मगर यह हाल ही के वर्षों में अच्छी शुरुआत हुई है कि मरु महोत्सव का आगाज जैसलमेर के नगर सेठ लक्ष्मीनारायण देव की आराधना से होती है। यह अच्छी पहल है। जैसलमेर के गोल्डन फोर्ट में लक्ष्मीनारायण भगवान का वास है। इस भव्य मंदिर में सोमवार को लक्ष्मीनारायण भगवान की परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना के साथ जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल की रंगारंग शुरुआत हुई।

स्वर्णनगरी की पहचान बन चुके विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार के नगर सेठ माने जाने वाले जन अराध्य लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ हुई। जिसके पश्चात सुबह गड़सीसर सरोवर से भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद पूनमसिह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा में बीएसएफ के सजे धजे ऊँट शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। भव्य शोभायात्रा के समापन के बाद शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल, साफा बांधों प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता एवं मूमल महिन्द्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मिस्टर डेजर्ट बनने के लिए युवाओं में उत्साह देखा जा सकता है। मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल को लेकर युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शहीद पूमनसिंह स्टेडियम में आर्ट एण्ड क्राफर्ट बाजार का उ‌द्घाटन किया जाएगा। साथ ही फूड फेस्टिवल भी आयोजित होगा। कठपुतली शो, मैजिक शो एवं लोक कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा। स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांयकालीन कार्यक्रमों में ख्याति प्राप्त कलाकार कुटले खां के साथ ही विभिन्न कलाकारों द्वारा लोक गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका ज्योति नूरा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment