Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 1:27 pm

Tuesday, March 18, 2025, 1:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजन 21 फरवरी को

Share This Post

राजस्थानी शब्दों की अंवेर व अर्थवत्ता पर होगी चर्चा, साहित्यकार होंगे पुरस्कृत 

राखी पुरोहित. बीकानेर 

हिन्दी प्रचार समिति की सहयोगी इकाई मरूभूमि शोध संस्थान, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। 21 फरवरी को श्रीडॅूगरगढ़ में आयोज्य समारोह की जानकारी साझा करते हुए संस्थान के निदेशक साहित्यकार-शिक्षाविद प्रो. भंवर भादानी ने बताया कि आयोज्य समारोह में राजस्थानी शब्दों की अंवेर व अर्थवत्ता पर विद्वानों द्वारा विमर्श किया जाएगा। इकाई के सचिव श्याम महर्षि ने आयोजन की रूपरेखा सार्वजनिक करते हुए कहा कि भाईचारा फाउण्डेशन के अध्यक्ष साहित्य मनीषी वेद व्यास की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गजादान चारण होंगे।

समारोह संयोजक साहित्यकार रवि पुरोहित के अनुसार इस समारोह में भंवरलाल सम्पतदेवी हीरावत परिवार, रतननगर के सौजन्य से प्रवर्तित महाराणा प्रताप राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार नागौर जिले के विद्वान साहित्यकार लक्ष्मणदान कविया को उनकी सतत राजस्थानी साधना के लिए समादृत किया जायेगा। उल्लेखनीय साहित्यिक सर्जना के लिए प्रति वर्ष अर्पित किया जाने वाला पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार बीकानेर के शिक्षाविद साहित्यकार डॉ. गौरीशंकर प्रजापत को उनकी काव्य कृति ‘भळै भरोसो भोर रो’ को घोषित किया गया है। पुरस्कार स्वरूप कविया को 21 हजार रुपए और डॉ. प्रजापत को 11 हजार रुपए की नगद राशि अर्पित की जायेगी। इस अवसर पर श्री सूर्यप्रकाश बिस्सा स्मृति राजस्थानी महिला लेखन सम्मान और कला-डूंगर कल्याणी स्मृति राजस्थानी बाल साहित्य सम्मान के लिए पूर्व चयनित एवं प्रकाशित पांडुलिपियाें की पुस्तकें आंख्या आळा आंधा और बातां री मुळक समारोह में लोकार्पित की जायेगी और इनके रचनाकारों किरण राजपुरोहित नितिला, जोधपुर व विमला नागला, केकड़ी को सम्मानित किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment