Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 12:45 pm

Monday, March 24, 2025, 12:45 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रशासनिक अधिकारी कैसे बनें?…कॅरिअर मेलों में एक्सपर्ट ने किया गाइड

Share This Post

शेरगढ़ की विभिन्न स्कूलों में कॅरिअर मेले में उमड़े स्टूडेंट्स

राखी पुरोहित. शेरगढ़

शेरगढ़ में विभिन्न स्कूलों में कॅरिअर मेले का आयोजन किया गया। पीएम श्री राउमावि सोमेसर शेरगढ़ में कॅरियर मेले में विद्यार्थियों का उत्साह देखने को मिला। मेले का शुभारंभ सरस्वती पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ। बैंकिंग से संबंधित उप शाखा प्रबंधक ललित, चिकित्सा से संबंधित भोमाराम तथा सुमन, ई-मित्र से संबंधित पदमाराम, डाक विभाग से संबंधित महेंद्रसिंह तथा उद्यमिता से संबंधित सुरेशचंद मीणा ने जानकारी साझा की।

अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी कंचन दाधीच ने बारीकी से बताया। गणित व विज्ञान से संबंधित करियर बनाने की जानकारी रामू राम व रितु यादव ने दी तथा कृषि में रोजगार पाने के लिए अर्जुन दान ने विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य रामूराम देवासी ने बताया कि करियर मेले में काफी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने भाग लिया और विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया गया। करियर मेले में अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। मंच संचालन भोमदान चारण ने किया।इस समय रामू राम,रितु यादव, हनुमान गुर्जर,कैलाश दान बारहठ, केवल राम, भंवराराम, हरिप्रसाद, ऋषभ, भूराराम तथा ग्रामीणजन‌ उपस्थित रहे।

उद्योग, चिकित्सा, तकनीक, कला आदि के क्षेत्र में भविष्य बनाएं : उज्ज्वल

शेरगढ़ ब्लॉक में स्थित शहीद दमाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाबा में विभागीय निर्देशानुसार कैरियर डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष भैराराम माचरा ने की। कार्यक्रम प्रभारी हिम्मत सिंह उज्ज्वल ने बताया कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर काफी गंभीर है। इसी कारण हर वर्ष कैरियर डे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ती बेकारी की समस्या के समाधान के रूप में उद्योग , चिकित्सा , तकनीक , कला , खेल और कौशल के क्षेत्र में अपने भविष्य को देखना चाहिए।

कार्यक्रम में माचरा ने विद्यार्थियों को एक लक्ष्य लेकर कठिन मेहनत करने की प्रेरणा दी तो योग शिक्षक हीर सिंह ने योग और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा देते हुए योग में भविष्य के बारे में बताया। जीएनएम कोइया राम मीणा ने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। योग शिक्षिका किरण शर्मा ने योग में भविष्य के बारे में बताया। इनके अलावा विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार , अनिता वर्मा, दिनेश ने भी संकाय चयन और उच्च शिक्षा में रोजगार विकल्पों की चर्चा की। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में कुल 18 स्टॉल लगाए गए। मॉडल प्रतियोगिता में केशर भारती को सौर कूलर मॉडल के लिए प्रथम स्थान मिला तो राकेश सिद्धप ने द्वितीय स्थान और राणू सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में खुशबू गांधी ने प्रथम , जयश्री सुथार ने द्वितीय और पेंपा राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य घेवर राम ने अतिथियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए।कार्यक्रम का संचालन मनोहर लाल ने किया। इस मौके पर अमृत लाल, खींया राम, राकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, महाराज सिंह, गोविंद सहाय, देवेंद्र यादव, बबलू मीणा, अर्जुन सिंह, खंगार सिंह, पप्पा राम सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment