30 बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी
शिव वर्मा. जोधपुर
आयत ईमित्र एंड कंप्यूटर सेंटर और जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संयुक्त तत्वधान में बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें करीब 30 लड़कियों को कंप्यूटर शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक आसिफ खान सिंधी ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही नशे की कुरीतियों पर उस्ताद हमीम बक्श, इंसाफ भाईजान,रशीद अंसारी, साजिद खान जोधाणा,अल्ताफ हुसैन कुरैशी, आसिफ खान सिंधी आयत कंप्यूटर सेंटर के संचालक, मोहम्मद रईस, समसुल आजम,गुलफाम खान, नसरानी वसीम बैग,अकमल जान हकीम खान पार्षद आदि मंच के माध्यम से अपनी बात रखी। मंच के माध्यम से संस्थापक साजिद खान ने शिक्षा के क्षेत्र में नशे के कारण आ रही समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कई परिवार नशे में लिप्त होने के कारण उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं परिवार को चाहिए कि वह नशे को छोड़ अपने परिवार को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम करें जिससे समाज और देश विकास में उसकी भी हिस्सेदारी बन सके।
