शिव वर्मा. जोधपुर
महात्मा गांधी स्कूल चैनपुरा, जोधपुर और INDEED फाउंडेशन के तत्वाधान में अमृतलाल स्टेडियम महात्मा गांधी स्कूल चैनपुरा, जोधपुर में ‘टाबर मेला’ का आयोजन चल रहा है। यह मेला पिछले तीन वर्षों से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है और इसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों जैसे बान मॉडल इंजीनियर, रोबोटिक इंजीनियर, फैशन डिजाइनर, डबिंग आर्टिस्ट आदि के प्रति जागरूक करना है।
मेले में इन कार्यशालाओं में बच्चे उत्साह दिखा रहे हैं-
1. मैथ्स लैब एक्टिविटी – खेल-खेल में गणित सीखना।
2. रोबोटिक बान मॉडलिंग – विभिन्न प्रकार के रोबोटों का निर्माण एवं उससे जुड़ी सामग्री का परिचय।
3. विभिन्न खेलों का आयोजन – छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु।
इसके अतिरिक्त, आईआईटी, एनआईएफटी, एफडीडीआई, जेईईटी, राजमाता कृष्णा कुमारी विद्यालय, विद्याश्रम आदि शैक्षणिक संस्थानों के छात्र भी इस मेले में भाग ले रहे हैं। एरो मॉडलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और विद्याश्रम की छात्राएं एरो मॉडल उड़ान और उनके प्रदर्शन के माध्यम से डेमोंस्ट्रेशन करने जा रही है।
