जोधपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बोरुंदा
23 वार्ड के कुल 11128 मतदाता
14 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर बोरुंदा कस्बे में प्रमुख रूप से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में खडे़ हुए है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपनी-अपनी मेहनत कर विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर वोटरों से रामा श्यामा कर उनके हाल चाल जानकर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे है।
पीपाड़ उपखण्ड के बोरुंदा कस्बे में शादियों की सीजन के साथ साथ सरपंच पद के उपचुनाव 2025 को लेकर ग्रामीणों में उत्साह नजर आ रहा है। सरपंच मान कंवर के निधन के बाद कार्यवाहक सरपंच संतोष दाधीच की समय अवधि पूर्ण होने के बाद 14 फरवरी को उप चुनाव होने जा रहे हैं। कस्बे में प्रमुख रूप से सरपंच पद के लिए सोहनी देवी पत्नी मोहनलाल गहलोत व संतोष कंवर पत्नी भगवतसिंह राठौड़ चुनावी मैदान में अपना-अपना दमखम दिखा रहे हैं। इनके अलावा दो अन्य प्रत्याशियों में आशा कंवर पत्नी नटवर सिंह व संगीता पत्नी लक्ष्मण भाटी भी उम्मीदवार हैं।
वार्ड वार मतदाता : वार्ड एक 446, वार्ड दो 551, वार्ड तीन 473, वार्ड चार 488, वार्ड पांच 529, वार्ड छः 321, वार्ड सात 355, वार्ड आठ 1206, वार्ड नो 360, वार्ड दस 296, वार्ड ग्यारह 200, वार्ड बारह 362, वार्ड तेरह 483, वार्ड चौदह 200, वार्ड पंद्रह 722, वार्ड सोलह 508, वार्ड सत्रह 461, वार्ड अठ्ठारह 730, वार्ड उन्नीस 716, वार्ड बीस 373, वार्ड इक्कीस 566, वार्ड बाईस 429, वार्ड संख्या तेइस में 353 मतदाता है। बोरुंदा कस्बे में कुल 23 वार्डों में कुल 11128 मतदाता है। मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं प्रत्याशी :- मतदान 14 फरवरी को होने जा रहा है। मोटे तौर पर दो बड़े प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ रहे है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक विभिन्न ढाणियों में व डोर टू डोर जाकर मतदाताओं की नब्ज टटोल कर अपने-अपने समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी सरपंच उपचुनाव को लेकर चुनावी माहौल बना हुआ है।
