Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 11:56 am

Monday, March 24, 2025, 11:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बावरी समाज सेवा संस्थान छात्रावास के नींव कार्यक्रम में शामिल होंगी निर्मला भाटी

Share This Post

प्रथम महिला खो-खो वर्ल्ड कप गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी भाटी का होगा अभिनंदन

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

पीपाड़ शहर तहसील मुख्यालय पर बावरी समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में छात्रावास भवन निर्माण को लेकर नींव का शिलान्यास होगा। वहीं समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान की प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी निर्मला भाटी भी भाग लेंगी।

बावरी समाज अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी ने बताया कि पीपाड़ शहर में बावरी समाज सेवा संस्थान के छात्रावास का भवन निर्माण होगा। भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बोरुंदा, मादलिया, हरियाढाणा, चौकड़ी व साथिन सहित आसपास के दर्जनों गांवों से बावरी समाज के लोग भाग लेंगे। वही इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में 2025 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विश्व कप खेल खो-खो में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते हुए विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित करने वाली खिलाड़ी निर्मला भाटी भी भाग लेंगी। वहीं कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी बोरुंदा, शोभाराम कोषाध्यक्ष, सचिव अरुण पालड़ी सीद्धा, रमेश भाटी, राजूराम भाटी, देवाराम लवारी, दिलीप पंवार, संतोष ग्रसनी, प्रहलाद जाख, परसराम बाला, भीयाराम बोरुंदा, सोहनराम बोरुंदा, मदनराम सोलंकी हुकमाराम भाटी, महेंद्र भाटी, सुभाष व दिलीप सोलंकी कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी में जुटे रहे। बावरी समाज की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट को खो खिलाड़ी निर्मला भाटी का जोरदार अभिनंदन किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment