11128 मतदाता मतदान करेंगे
23 वार्डो की ग्राम पंचायत है बोरुंदा
दो मतदान केंद्र बनाए
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
सरपंच उप चुनाव को लेकर गुरुवार को दो मतदान केंद्रों पर 15 पोलिंग पार्टियां पहुंचकर विभिन्न आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली। मतदान शुक्रवार सवेरे 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। तथा देर रात्रि में सरपंच जीत की भी घोषणा हो जाएगी।
सरपंच मान कंवर के निधन के बाद कार्यवाहक सरपंच संतोष देवी दाधीच का कार्यकाल समाप्त होने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बोरुंदा सरपंच उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की थी जिसमें 14 फरवरी को सवेरे 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी सोहनराम जवलिया व सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बोरुंदा सरपंच उपचुनाव को लेकर गुरुवार शाम को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान करने को लेकर 14 पोलिंग पार्टियों व एक अतिरिक्त पोलिंग पार्टी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंच गई तथा शुक्रवार को मतदान को लेकर दोनों केन्दों पर सात-सात मतदान बूथ बनाए गए है।
राउमावि बोरुंदा जिसमें भाग संख्या 164 से भाग संख्या 170 में कुल बूथ सात बारह वार्ड के कुल 6260 मतदाता व दूसरे केंद्र राबाउमावि में भाग संख्या 171 से 177 तक कुल बूथ सात वार्ड ग्यारह में कुल मतदाता 4868 व दोनों केंद्रो पर कुल 11128 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं थाना अधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च के माध्यम से भयमुक्त व निष्पक्ष तथा शांति पूर्वक मतदान करने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च बोरुंदा बस स्टैंड, रूप रजत मार्ग, सेंट्रल बैंक व सदर बाजार सहित कस्बे के मुख्य मार्ग से किया गया। मतदान पूर्ण होने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार देर रात्रि को रिटर्निंग अधिकारी की टीम द्वारा मतगणना के बाद विजय प्रत्याशी सरपंच की घोषणा की जाएगी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर उपखंड अधिकारी नेमाराम चौधरी, पुलिस वृताधिकारी बिलाड़ा पदमदान व बोरुंदा थाना अधिकारी सुरेश कुमार बिश्नोई तथा नायब तहसीलदार रामलाल भाम्बू सहित प्रशासन मुस्तैद रहेगा।
