राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पूर्व तटीय रेलवे द्वारा खोरधा रोड मण्डल के भुवनेश्वर-मंचेश्वेर एवं हरिदासपुर-धानमन्डल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-
1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.08.23 व 27.08.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 20472, पुरी- बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.08.23 व 30.08.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 20813, पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.08.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.08.23 को रद्द रहेगी।