राखी पुरोहित. शेरगढ़
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में संचालित स्वच्छता एवं देखभाल कार्यक्रम के तहत शेरगढ़ ब्लॉक में चल रहे चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना ने बताया कि राष्ट्र के स्वस्थ विकास के लिए लैंगिक समानता आवश्यक है। समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है, जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है।
जेंडर समानता, मूल्य व जिम्मेदार नागरिकता , पोषण स्वास्थ्य में सफाई के विषय में जानकारी दी गई। साथ उन्होंने बताया कि विद्यालय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शेरगढ़ के प्रत्येक राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर नियुक्त किये गये है। इन प्रशिक्षित एम्बेसडर को चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं यथा- स्वस्थ बढ़ना; भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य; पारस्परिक संबंध; मूल्य और नागरिकता; जेंडर समानता; पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता; व पदार्थों (मादक) के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन; स्वस्थ जीवन शैली का प्रोत्साहन; प्रजनन स्वास्थ्य और एच. आई.वी. की रोकथाम; हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा; तथा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, की जानकारी दी जाएगी। जिनका प्रयोग विद्यालयों में विद्यार्थी हित में करेंगे। इस दौरान व्यवस्थापक पेहप सिंह महेचा, दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना, अनूप जोशी व शिक्षक- शिक्षिकाएं गुमनाराम परमार, हनुमान राम ,महेश गुर्जर, विक्रम मेघवाल, प्रेम सागर, विनोद कुमार, हेमलता सोनी, किरण कुमारी, रूमाली बाई, अनीतामीणा, सुनीता कुमारी, संजू जाट, भारती , इमरती चौधरी आदि उपस्थित रहें।
