Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 1:40 pm

Tuesday, March 18, 2025, 1:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

239.32 लाख की सीसी सड़क का लोकार्पण, 120 छात्राओं को साइकिलें वितरित

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधाई कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को जोधपुर जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम पंचायत बोरानाडा, लूणी में 239.32 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क ग्रामीणों को सुगम यातायात सुविधा प्रदान करेगी, जिससे उनके दैनिक जीवन में सुधार आएगा और क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बल मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा की प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि हर गांव, हर कस्बे तक आधारभूत सुविधाएं पहुंचे और नागरिकों को सुगम परिवहन व्यवस्था मिले। यह सड़क क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा में साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया ।

पटेल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धवा, पंचायत समिति धवा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत 120 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा की शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का आधार होती है। बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार निरंतर प्रयासरत है। निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत मिलेगी और उनकी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आएगी। सरकार का यह प्रयास हर बेटी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

ये भी रहे उपस्थित

इस दौरान उप प्रधान शेराराम पावड़, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व सरपंच मदनलाल, रावतराम विंजारिया, श्याम खीचड़, खीवराज जांगिड़, मूलाराम ढाका, तहसीलदार (झंवर) देवाराम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रदीप जानी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment