राखी पुरोहित. जोधपुर
सिन्धी समाज का जत्था रविवार को रात 8:30 बजे कुंभ के लिए रवाना होगा। साथ ही कई धार्मिक स्थल दर्शन लाभ लेंगे। सिन्धी समाज का लाल सेवा संस्थान का जत्था रविवार को प्रयागराज महाकुम्भ के लिए रवाना किया जा रहा है। संस्था के हरीश आवतानी ने बताया कि सुबह नौ बजे भाऊ रामचन्द्र मार्ग स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मसूरिया रामदेव मंदिर में मथा टेककर मंगल यात्रा की कामना की । इस यात्रा के तहत श्रद्धालु कुम्भ में भी डुबकी लगाएंगे। संस्था के चन्द्रकुमार चन्दानी व विक्की पारवाणी ने बताए अनुसार यह जथा वृन्दावन, विश्व काशीनाथ, अयोध्या सहित कई धार्मिक स्थानों पर भी दर्शन करेंगे।
