सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुन्दा कस्बे के निकटवर्ती मुरकासनी गांव में एक पिता ने बेटियों की शादी में कन्या दान करने के साथ ही गो सेवार्थ ढाई क्विंटल लापसी बना कर गायों को खिलाई।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद फड़ाक ने बताया कि मुरकासनी निवासी गोभक्त रामरतन फड़ाक ने दो बेटियों की शादी के उपलक्ष में कन्यादान करने के साथ ही गायों के लिए ढाई क्विंटल लापसी बनाकर खिलाई गई। इस दौरान बक्साराम फड़ाक, महिपाल, ओमप्रकाश, स्वरूपराम, महेंद्र, करणाराम, शंकरराम , उगराराम बापेड़ीया, प्रमोद कुमार फड़ाक आदि मौजूद थे।
