सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर उपखंड के खवासपुरा गांव के निवासी कमलकिशोर सोनी को अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास व शोध संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पीपाड़ शहर का अध्यक्ष मनोनीत किया।
अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास व शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार व प्रदेशाध्यक्ष तुलसीराम सोनी व महामंत्री दिनेश सोनी ने खवासपुरा निवासी कमलकिशोर सोनी को पीपाड़ शहर का ब्लॉक युवा अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान संस्थान ने समाज के टीम वर्क को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया। इसके साथ ही राकेश मौसूण पीपाड़ को उपाध्यक्ष, मनोज सहदेव को महामंत्री, चेतन अग्रोया को कोषाध्यक्ष, सुनील मौसूण को महामंत्री, धीरज बदलिया को मंत्री, राजेश कड़ेल को मंत्री, रमेश अग्रोया मादलिया को संगठन मंत्री और रामगोपाल बदलियां को प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
