Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:46 pm

Monday, March 24, 2025, 9:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हरियाढाणा के युवा बिजनेसमैन खोजा को विजनरी लीडर अवॉर्ड से सम्मानित

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

हिमाचल प्रदेश के शिमला में 14 फरवरी शुक्रवार को आयोजित “युवा प्रतिभा सम्मान समारोह” में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और बिजनेस लीडर्स को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर राजस्थान के जोधपुर जिले के हरियाढाणा गांव के युवा बिजनेसमैन और समाजसेवी धर्माराम खोजा को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विजनरी लीडर अवॉर्ड से नवाजा गया।
धर्माराम खोजा ने यह सम्मान अपनी स्वर्गीय माता को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का आशीर्वाद और गांववासियों का प्रेम व समर्थन रहा है। उन्होंने कहा यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे गांव और समुदाय के लिए भी गर्व का क्षण है। गांव में हर्ष का माहौल : धर्माराम खोजा के इस सम्मान से हरियाढाणा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि धर्माराम खोजा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। वे न केवल अपने व्यवसाय में सफल हो रहे है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अहम योगदान दे रहे है। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए उनकी सराहना की गई। सम्मान समारोह के दौरान राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने धर्माराम खोजा की सराहना करते हुए कहा देश को आप जैसे विजनरी लीडर्स की जरूरत है जो अपनी मेहनत और कौशल से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे है। युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, प्रधान प्रतिनिधि शिवराज सिंह खेजड़ला, सरपंच हंसराज भाटी, दिग्विजय सिंह, उपप्रधान संपतराज अड़िग, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह, पाँचाराम लालर, धाराराम खोजा, मंडल सदस्य हड़मान खोजा, रामप्रकाश खोजा, प्रतापराम खोजा, अनिल रतावा, कमल दाधीच, पूर्व सरपंच हजारीराम मुंडेल, सुनील रतावा, होमाराम मुंडेल, गौतम वैष्णव, गंगाराम लालर, कुंदनसिंह चम्पावत, रामेश्वर दाधीच, गणपत मुंडेल, प्रवीण सोनी, शोभाराम मुंडेल, सुखवीर सिंह, नाथूराम खोजा, प्रकाश फाड़क, प्रदीप खोजा, पोकरराम बेड़ा, भंवरलाल गहलोत, पुसाराम सेन, कालुराम ज्यानी, रामकरण अडिंग, रामप्रसाद ज्यानी, नटवर सिंह, मदनलाल बारूपाल, महेंद्र सिंह, अशोक, मदनलाल चौकीदार, धनराज भाटी, मनफूल सिंह, कानाराम भाटी व ओमप्रकाश गोटेचा सहित कई ग्रामवासियों ने खोजा को बधाई देते हुए खुशी जताई। उल्लेखनीय है कि धर्माराम खोजा करीब दो वर्ष पूर्व जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में युवा बेस्ट उद्यमी के रूप में भी सम्मानित हो चुके है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment