बावरी समाज छात्रावास के नींव का मुहूर्त हुआ
भामाशाहों ने 7.50 लाख सहयोग की घोषणाएं
स्वर्ण पदक विजेता भाटी भी समारोह में हुई शामिल
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खो-खो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट विश्व पटल पर बावरी समाज का नाम रोशन करने वाली निर्मला भाटी बावरी का प्रथम बार मारवाड़ की धरा बावरी सेवा संस्थान पीपाड़ तहसील आगमन पर बावरी समाज व सर्वसमाज के लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया। गोल्ड मेडलिस्ट निर्मला भाटी शनिवार दोपहर 3 बजे बावरी समाज सेवा संस्थान पहुंची जहां पर बावरी समाज के लोगों ने नानण बाईपास से डीजे व गाजे बाजे के साथ बावरी समाज सेवा संस्थान के छात्रावास भवन तक बधावणा करते हुए बावरी समाज भवन में माला, साफा व शॉल ओढाकर अभिनंदन किया व पुरस्कार रूप में प्रशस्ति पत्र व 51000 रुपए की नकद राशि भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान बावरी समाज सेवा संस्थान पीपाड़ तहसील के अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष शोभाराम फौजी साथीन, बावरी समाज सेवा संस्थान बिलाड़ा प्रहलाद झाक, ओमप्रकाश, बावरी समाज सेवा संस्थान भोपालगढ़ से राम प्रसाद अध्यक्ष, गुमान एडवोकेट, संतोष गारासानी, बावरी समाज सेवा संस्थान सोजत भंवरलाल व दिलीप सुरायता, बावरी समाज सेवा संस्थान जैतारण महेंद्र संगावास, बावरी समाज सेवा संस्थान मेड़ता रामकवार अध्यक्ष, रामावतार, दीनाराम, समंदर, हरसोलाव आदर्श बावरी समाज सेवा संस्थान जोधपुर दिलीप अध्यक्ष, हेमाराम कोषाध्यक्ष, भरत व रामावतार गारसानी व मनोहर साथ ही पीपाड़ कार्यकारिणी से रामचंद्र सोलंकी, श्रवण सोलंकी, देवाराम सोलंकी, केवलराम सोलंकी, भरत सोलंकी, रमेश भाटी, राजूराम भाटी, बीरबल भाटी, महेंद्र भाटी, कैलाश भाटी, हुकमाराम भाटी, राम किशोर, महेंद्र भाटी, प्रकाश भाटी, रामदीन भाटी, दिनेश भाटी, जीयाराम भाटी पूर्व अध्यक्ष सहित कई स्व जातीय बंधु उपस्थित रहे। बावरी समाज सेवा संस्थान पीपाड़ तहसील के तत्वाधान में शुभ मुहूर्त किया गया जिसमें बावरी समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी व भारी संख्या में बावरी समाज के लोग उपस्थित रहे व भामाशाह का संस्थान की तरफ से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व करीब साढ़े सात लाख की राशि भेंट की गई। समारोह में बावरी सेवा संस्थान पुष्कर कार्यकारिणी के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश बोहरा, उपाध्यक्ष राजूराम दानासनी, पीपाड़ नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर भाटी, जोधपुर जिलाध्यक्ष मोहनलाल सांखला, पीपाड़ चेयरमैन प्रतिनिधि सोहनलाल सांखला, जाट चार पट्टी अध्यक्ष रामनिवास कुड़िया, देवासी समाज अध्यक्ष हाथीराम देवासी, महाराज ओम मुकंद गिरी, रमजान छीपा सरपंच प्रतिनिधि, बिलाड़ा पार्षद त्रिलोक नैनीवाल, मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष दुर्गादेवी सरगरा, अमरसिंह हाडा, नारायण सांखला, शरीफ छिपा उपचेयरमैन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
