राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री नवकार जैन सोसायटी ने गौ वंश सेवा की। इस दौरान नवकार महामंत्र धुन व गौमाता के जयकारे लगाए गए। लाभार्थी परिवारों द्वारा जीवों एवं गौ वंश की सेवा की जा रही है। सोसायटी प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि निस्वार्थ भाव से सामाजिक जीव दया सरोकार के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने व अनूठी जीवदया सेवा कार्यों में लक्ष्मी का सदुपयोग पुन्य उपार्जन करने वाली संस्था श्री नवकार जैन सोसायटी पाल रोड के तत्वावधान में जीव दया कार्यक्रम के तहत सूरसागर रोड स्थित श्री राधा रानी पंथेश्वर (चांदपोल) गौशाला में नवकार महामंत्र की स्वर लहरियों व गौमाता के जय जयकारों के साथ श्रावक गौतमचंद सिंघवी महेंद्र गांधी, नरपतराज मेहता, राजेश सिंघवी, राजशेखर भण्डारी, जितेंद्र वैद मेहता, सुरेश मेहता, मंयक मेहता, राकेश सिंघवी, महक गांधी आदि कई संस्था सदस्यों द्वारा जीव दया सेवा की कड़ी में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां हरी घास गौशाला के समस्त गौवंश को खिलाने का अनुपम लाभ लिया ।
इस अवसर पर सूरसागर रोड श्री राधा रानी पंथेश्वर (चांदपोल) गौशाला परिवार की तरफ से “श्री नवकार जैन सोसायटी” का आभार व्यक्त किया गया। विनायकिया ने बताया संस्था द्वारा सेवाभावी भामाशाहों के सहयोग से जीवदया समर्पित अनुमोदनीय सेवा को देखते हुए सभी लाभार्थियों व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहभागिता निभाने वालों का आभार जताया।
