Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:28 pm

Monday, March 24, 2025, 9:28 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई : दो राजस्व अधिकारी रंगे हाथों ट्रैप, 60 लाख की राशि रजिस्ट्री व नामांतरण के लिए मांगी थी

Share This Post

ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर

एसीबी ने भ्रष्टाचार में लिप्त दो राजस्व अधिकारियों को रंगे हाथ ट्रेप किया है। जैसलमेर जिले के भणियाणा व फतेहगढ़ के तहसीलदारों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ पुलिस के हवाले किया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा व फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश ने सोलर कम्पनी को जमीन की रजिस्ट्री व नामांतरण के लिए करीब 60 लाख रुपये की राशि की मांग की थी। सम्बंधित द्वारा वाजिब लेने की बात के बाद भी अधिकारियों द्वारा टस से मस न होने पर इसकी शिकायत जयपुर एसीबी में की गई। शिकायत की पुष्टि के बाद जयपुर से आई टीम ने दोनों के कार्यालय में दबिश देकर रिश्वत की राशि के साथ धर दबोचा। स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही को सम्पादित किया। दोनों अधिकारियों के घर व आफिस में सर्च कार्य अभी भी चालू है, जहां से और कागजात मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment