राखी पुरोहित. जोधपुर
जैन समाज की फागण फेरी का आयोजन फाल्गुन सुदी तेरस तदनुसार 12 मार्च को होगा। फागण फेरी की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। श्री मुनिसुव्रत पुन्यरेखा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाली फागुन फेरी छह कोस भाव यात्रा हाउसिंग बोर्ड से गुरों का तालाब चिंतामणी पार्श्वनाथ ज़ैन मंदिर तक निकाली जाएगी।
भाव यात्रा फागुन फेरी को लेकर महिला मंडल अध्यक्षा कोकिला किरण जैन, मंडल प्रवक्ता धनराज विनायकिया, तीर्थ ट्रस्टी ओमप्रकाश चोपड़ा, राजेश जैन, सीमा जैन, लीला भंडारी, चंद्रा बाफना, लीला मालू, मनीषा नाहर, दीपशिखा भंडारी आदि द्वारा तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई । जैनों की फागुन फेरी की जानकारी देते हुए प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि फागुन सुदी तेरस को करोड़ों मुनियों के मोक्षगमन के स्मृति में 84 हजार वषों से चली आ रही फागण फेरी निकाली जाएगी। यह जैनों का महान शाश्वत महातीर्थ सिद्धाचल पालीताना तीर्थ स्थल पर लाखों श्रद्धालुओं द्रवारा छह गाऊ की यात्रा फेरी निकाली जाती है। इसी उद्देश्य को लेकर जोधपुर में करीब 24 वर्षों से श्रावक स्व.धनराज जैन की प्रेरणा से श्री मुनिसुर्वत स्वामी पुन्यरेखा महिला मंडल के तत्वावधान में 12 मार्च को साध्वी चिंतनदर्शिताश्री नीतिप्रभाश्री एवं नगर में बिराजित साधु साध्वीयों व मंडल अध्यक्षा श्राविका कोकिला किरण जैन आदि श्रावक श्राविका के सानिध्य में जोधपुर चौ.हा.बो.सेक्टर 18ई/805 स्थित मुनिसुव्रतस्वामी जिन मंदिर से प्रथम चैत्यवंदन विधि पूर्वक बाजै गाजै के साथ जैनों की फागुन फेरी छ गाऊ भाव यात्रा गुरौ तालाब चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर तक निकाली जाएगी । कोकिला बेन व विनायकिया ने बताया फागुन फेरी गुरों का तालाब पहुंचने पर ओमप्रकाश चौपडा सहित ट्रस्ट मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । आयोजन को लेकर मंडल द्वारा समीक्षा करते हुए तैयारियों काे भव्य रूप दिया जा रहा है।
