पंकज जांगिड़. जोधपुर
जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर ट्रस्ट के 40 सदस्यों व भक्तों का एक दल 12 फरवरी को महाकुंभ के शाही स्नान हेतु धार्मिक, आध्यात्मिक व संगम की पवित्रता का प्रतीक प्रयागराज में महाकुंभ रवाना हुआ। महाकुंभ जो पिछले 144 साल के बाद इस बार प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, जो कि धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह एक संयोग है जो कि ऐतिहासिक है। उक्त दल ने सबसे पहले अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के दर्शनार्थ पड़ाव किया और सभी ने भगवान श्री राम के दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली व गौरवान्वित महसूस किया। तत्पश्चात उक्त दल काशी विश्वनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुआ और वहां काशी नदी के किनारे स्नान करने के बाद भगवान श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के पश्चात उक्त दल महाकुंभ में शाही स्नान के लिए रवाना हुआ।
ट्रस्टी व दल के भारत भूषण शर्मा व कमलेश पुरोहित ने बताया कि इस अध्यात्म एवं धार्मिक नगरी में स्नान करने के पश्चात अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस किया और वहां की उचित व्यवस्था की सराहना की। उक्त जूना खेड़ापति मंदिर के दल में मुख्य रूप से भारत भूषण शर्मा, घनश्याम परिहार, कमलेश पुरोहित, मोहनलाल अरोड़ा, अरविंद डोयल, आशा शर्मा, संगीता परिहार, सुमन पुरोहित, सपना महाजन, रामरतन कंसारा, इंद्रा कंसारा, ललिता डोयल इत्यादि ने जगह-जगह भगवान श्रीराम व महादेव के दर्शन कर भक्ति भाव में सराबोर नजर आए। आज दल के जोधपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
