सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
गजेन्द्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर कार्यवाही के क्रम में जेडीए दस्ते द्वारा शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम करवड़ के खसरा संख्या 417 में प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया गया।
उपायुक्त जोन-6 दिनेश कुमार मीणा के निर्देशन में तहसीलदार जोन-6 प्रतिज्ञा सोनी मय अतिक्रमण निरोधक दस्ते एवं पुलिस थाना करवड़ मय जाब्ते द्वारा ग्राम करवड़ के खसरा संख्या 417 का निरीक्षण किया गया। जेडीए दस्ते द्वारा निरीक्षण के दौरान सरकारी व प्राधिकरण की भूमि पर राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, करवड़ के मुख्य गेट के पास प्राधिकरण द्वारा निफ्ट को आवंटित भूमि पर लगभग 60 गुणा 65 फीट में हाल ही में लगभग 6 दुकानों व 2 कमरों का अवैध निर्माण कर अनाधिकृत रूप से किये गये अतिक्रमण को प्राधिकरण अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा तीन जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर की सहायता से ध्वस्त कर हटाया जाकर प्राधिकरण की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना करवड़ के सामने नागौर रोड पर ग्राम करवड़ के ही खसरा संख्या 422 में अवैध रूप से चल रहे व्यावसायिक निर्माण कार्य एवं ग्राम घड़ाव के खसरा संख्या 187 में प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्यों को जेडीए दस्ते द्वारा बंद करवाया जाकर निर्माण कार्य में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। साथ ही अप्रार्थियों को सख्त हिदायत दी गयी कि प्राधिकरण अथवा सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, भू अभिलेख निरीक्षक, प्रवर्तन निरीक्षक एवं पटवारी मौजूद रहे।
