पारस शर्मा. जोधपुर
मिशन संकल्प के तहत पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशन में नशे का सेवन करने वालें लोगों की सेमिनार का आयोजन कर काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम मन्नत सेवा संस्थान नशा मुक्ति परामर्श एवं पुनर्वास केन्द्र झालामण्ड में हुआ।
सेमिनार में पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम, नारकोटिक्स ब्यूरों के अधिकारीगण व डॉक्टरर्स की टीम द्वारा नशे का सेवन करने वालें लोगों से काउंसलिंग करते हुए अपने विचार साझा किये।
वक्ताओं ने नशे का सेवन करने वालें लोगों को नशा मुक्ति केन्द्र से छुट्टी मिलने के बाद भी नशे से दूर रहने के लिए काउंसलिंग की एवं उन लोगों से अपने विचार साझा किये गये। इससे पूर्व भी जिला पश्चिम द्वारा मिशन संकल्प के तहत विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में सेमिनार आयोजित किये जाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मिशन संकल्प के तहत लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
