Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 12:06 pm

Monday, March 24, 2025, 12:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राजस्थानी हमारी सांस्कृतिक पहचान है इसे संवैधानिक मान्यता शीघ्र मिले : कमल रंगा

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा राजस्थानी मातृभाषा मान्यता को समर्पित तीन दिवसीय समारोह के तहत विशेष तौर से युवा पीढ़ी एवं महिलाओं को अपनी मातृभाषा राजस्थानी के लिए समर्पित भाव से संकल्पित होने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में अपना सान्निध्य देते हुए राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि मातृभाषा राजस्थानी जो कि करोडो लोगों कि अस्मिता एवं जन भावना के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है, ऐसे में देश की प्रमुख मातृभाषा को संवैधानिक मान्यता शीघ्र मिलनी चाहिए। क्योंकि राजस्थानी भाषा वैज्ञानिक दृष्टि से सारे मापदण्डों पर खरी उतरती है। राजस्थानी को मान्यता देने पर हिन्दी समृद्ध होगी।

रंगा ने आगे कहा कि राजस्थानी भाषा सारी विधिक प्रक्रिया पूरी कर चुकी है ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता हेतु सीताकांत महापात्र की अध्यक्षता में गठित समिति ने जो सिफारश कि थी उसे गृह मंत्रालय द्वारा संवैधानिक मान्यता हेतु उचित कार्यवाही शीघ्र होनी चाहिए।

विशेष तौर से महिलाओं एवं युवा पीढी को अपनी मातृभाषा से सच्चे अर्थो में जुडने के संदर्भ में एवं संवैधानिक मान्यता के साथ प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम राजस्थानी हो के बाबत वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के सह संयोजक हरिनारायण आचार्य ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को इस बाबत आग्रह किया गया है। ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार अब राजस्थानी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर करोड़ों लोगों को उनका वाजब एवं संवैधानिक हक प्रदान करें। राजस्थानी भाषा को समर्पित तीन दिवसीय मान्यता समारोह के दूसरे दिन आज प्रातः सैकडों विशेष तौर पर युवा पीढी के बालक/बालिकाओं एवं महिलाओं को मातृभाषा राजस्थानी के प्रति आत्मिक एवं भावनात्मक भाव के साथ संकल्प लेते हुए अपने दैनिक जीवन में मातृभाषा राजस्थानी का अधिक से अधिक उपयोग करने का विश्वास व्यक्त किया और राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता मिले एवं प्राथमिक शिक्षा राजस्थानी में हो के संदर्भ में नारे लगाए।

राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता के संकल्प के सहभागी रहे सभी राजस्थानी भाषा मान्यता के समर्थकों ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजस्थानी को उसका वाजब हक शीघ्र मिले। संकल्प एवं दूसरे दिन के समारोह का संचालन करते हुए युवा संस्कृतिकर्मी आशीष रंगा ने कहा कि प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक स्तर की शिक्षा राजस्थानी में देने की पहल का हम स्वागत करते है एवं सरकार से शीघ्र इस बाबत ठोस कार्यवाही हेतु पूरे प्रदेश की प्राथमिक स्तर की शिक्षा मातृभाषा राजस्थानी में देने हेतु उचित कार्यवाही का अनुरोध करते है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment