राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर के जानेमाने फोटोग्राफर ओमप्रकाश कल्ला को अमेरिका की प्रतिष्ठित फ़ोटोग्राफी एलायंस, यूनाइटेड स्टेट फ़ोटोग्राफी एलायंस की तरफ से 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान ओम प्रकाश कल्ला के फोटोग्राफी क्षेत्र में दिए गए योगदान को देखते हुए दिया गया है। इस एलायंश के भारत प्रतिनिधि और आंध्रप्रदेश, विजयवाड़ा के वरिष्ठतम नामचीन फोटोजर्नलिस्ट तम्मा श्रीनिवासन रेड्डी ने बताया कि इस सम्मान के लिए पूरे विश्व से 65 प्रतिवेदन प्राप्त हुवे थे, जिसमे से 30 का चयन किया गया। इन 30 फोटोग्राफर में 14 भारत से थे, जिसमे राजस्थान जोधपुर से एकमात्र ओम प्रकाश कल्ला को चुना गया। जोधपुर ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान के लिए ये गर्व की बात है।
कल्ला ने बताया कि तम्मा श्रीनिवासन रेड्डी से मिले ईमेल के माध्यम से उनको इसकी जानकारी दी गई और ई – सर्टिफिकेट भेजा गया। 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ये सम्मान समारोह आयोजित होगा। लेकिन किसी कारणवश कल्ला वहा नही जा पाएंगे इसलिए उनको कोरियर के माध्यम से ये सम्मान उनको भेज दिया जाएगा।
