Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:58 pm

Monday, March 24, 2025, 9:58 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

393 किलो अवैध डोडा पोस्त, डबल बैरल गन, 26 जिंदा का कारतूस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Share This Post

अभियान भौकाल : जिला विशेष टीम व पुलिस की कार्रवाई

गजेन्द्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

स्पेशल टीम व पुलिस द्वारा अभियान भौकाल के तहत अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। इस दौरान स्कॉर्पियो गाडी से 393 किलो अवैध डोडापोस्त एवं एक 12 बोर डबल बैरल गन के साथ 26 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। टीम ने कार से एस्कॉर्ट कर रहे 2 तस्करों को दस्तयाब किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष ‘‘अभियान भौकाल’’ के तहत जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना बिलाडा ने संयुक्त नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो कार से 393 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 12 बोर डबल बैरल गन एवं 26 जिन्दा कारतूस के साथ स्कॉर्पियो की एस्कॉर्ट कर रही कार सहित 2 तस्कराँ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिला पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो का परिवहन व बिक्री की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज जोधपुर द्वारा ऑपरेशन भोकाल के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये हैं। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपालसिंह लखावत व अति पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन व थानाधिकारी सवाईसिंह बिलाड़ा के अलावा जिला विशेष टीम के सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार के नेतृत्व में डीएसटी के कानि पप्पूराम की आसूचना पर पुलिस थाना बिलाडा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी शुरू की गयी थी।

इस दौराने नाकाबंदी एक सफेद कलर की कार आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने नाकाबंदी को देखकर कार को गलत दिशा में यूटर्न करके भगाने लगा तथा कार के पीछे चल रही स्कॉर्पियो गाडी भी गलत दिशा में यूटर्न करके खारिया मीठापुर की तरफ भगाने लगे। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाडा व डीएसटी टीम ने दोनों गाडियों का पीछा शुरू किया तो कार एवं स्कॉर्पियो चालक ने अपनी-अपनी गाडियाँ को कच्चे रास्तों से होते हुए सरहद खराडी पुलिस थाना आनन्दपुर कालू में पुलिस टीमों द्वारा लगातार पीछा करने के कारण अवैध डोडा पोस्त भरी स्कॉर्पियो गाडी एव एस्कॉर्ट कर रही कार को छोडकर तस्कर खेताँ में भागने लगे। जिस पर डीएसटी टीम के जवानों ने पीछा कर 2 तस्करों का दबोचा गया जिसमें तस्कर अजरूद्दीन पुत्र सफी मोहम्मद सिंधी निवासी बुचकला व जितेन्द्र पुत्र घनश्यामदास वैष्णव निवासी बुचकला पुलिस थाना पीपाड शहर को दस्तयाब कर गाडियों के पास लाए व हल्का क्षेत्र पुलिस थाना आनन्दपुर कालू का होने के कारण अवैध डोडा पोस्त की जब्ती एव अग्रिम कार्यवाही हेतु थानाधिकारी आनन्दपुर कालू को सूचित कर मौके पर बुलाकर स्कॉर्पियो कार से 393 किलो अवैध डोडा पोस्त एक 12 बोर डबल बैरल गन 26 जिन्दा कारतूस के अलावा 6 फर्जी नम्बर प्लेटें व कार को जब्त कर दोनाँ मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडा पोस्त एवं अवैध हथियार, कारतूस की खरीद फरोख्त के संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment