Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 10:36 pm

Monday, March 24, 2025, 10:36 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आज टिम्बर व्यवसाय बंद रखने का निर्णय

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

जोधपुर ईमारती लकडी व्यापारी संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा टिम्बर पर कृषि मंडी शुल्क व कृषक कल्याण सेस लगाने का पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उसे कृषि उत्पाद से हटाने की मांग की।

संस्थान के सचिव ललित चोपड़ा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि टिम्बर व्यापार पर कृषि मंडी शुल्क व कृषक कल्याण सेस थोपने के विरोध में रविवार, 2 मार्च को जोधपुर के समस्त टिम्बर व्यवसायी अपना व्यापार बंद रखकर विरोध दर्ज कराएंगे तथा राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चल रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। ज्ञापन में बताया कि इमारती लकड़ी उत्पादन कृषि श्रेणी में नहीं आता है, जबकि राज्य सरकार द्वारा जबदरस्ती कृषि मंडी कर व सेस लगाया गया है तथा कृषि मंडी की सुविधा इसके लिए उपलब्ध भी नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इमारती लकड़ी उत्पाद को कृषि श्रेणी से हटाकर वन उत्पाद श्रेणी में रखा जाए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment