Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 12:27 pm

Monday, March 24, 2025, 12:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सत्संग भवन बना मथुरा-वृंदावन, पुष्प होली खेली, रंग-सुरों की बिखरी सतरंगी छटा

Share This Post

माताजी भक्ति सागर ग्रुप ने मनाया फागोत्सव

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

माताजी भक्ति सागर ग्रुप की ओर से सरदारपुरा सातवीं सी रोड स्थित सत्संग भवन में भव्य फागोत्सव का आयोजन हुआ। सभी आगंतुकों का अबीर-गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

माताजी भक्ति सागर ग्रुप के प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि उपस्थित बतौर अतिथि फूलकौर मुंदड़ा, रेणु मकवाना, सुमित्रा लीला, कंचन लोहिया, मुन्नी भाटी की मेजबानी में फागोत्सव के दौरान ग्रुप की अध्यक्ष मीना परिहार सहित मीना जांगिड़, प्रेमलता सोनी, पूर्णिमा हर्ष, कुसुम शारडा, शोभा जोशी, सोनिया जांगिड़, इंदिरा सोनी, शांता बुग, सीमा जाजू सिंघवी और सखियों द्वारा प्रस्तुत श्याम भक्ति से ओत-प्रोत होरियों की मनमोहक प्रस्तुति पर फाल्गुनियां पोशाक में सजी-धजी लगभग पांच सौ महिलाओं ने फाल्गुन की मस्ती में झूमते हुए पुष्प होली खेली और सभी आनंद में सराबोर नजर आई। फाल्गुन की मस्ती के बीच सुर और रंग की ऐसी छटा बिखरी की सत्संग भवन मथुरा-वृंदावन सा नजर आया।

इस आयोजन में कांता मूंदड़ा, उषा सोनी, मधु भंडारी, गीता माछर, अनु बुग, शांता बुग, बंटी बुग, रीना बुग, मधु हेडा, निशा शाह, संतोष मूथा, प्रभा डागा, विमला प्रीति, शशि मुंदड़ा, मैंना लद्दड़, उषा बंग, ममता बाहेती, शांता शर्मा, मधु तापड़िया, चंचला, यशोदा देवड़ा, सुमन टाक, लक्ष्मी अग्रवाल, संतोष कछवाहा, सविता भट्ट, कृष्णा गहलोत, आशा बाहेती, कंचन मुथा, पदमा राठी, शारदा टाक, संतोष जैन, सपना गोटी, संतोष मंगल, इंद्रा कंसारा, गंगा लिंबा आदि ने सहयोग दिया व सहभागिता निभाई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment