पारस शर्मा. जोधपुर
उदयमंदिर थाने में मोहम्मद सादिक ने रिपोर्ट देकर बताया कि त्रिपोलिया टेलर गली निवासी आशिया (36) को खांसी जुकाम होने पर नजदीकी क्लिनिक पर दिखाया गया। डाक्टर ने दवाइयां व इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद आसिया की तबीयत बिगड़ने लगी और नीचे गिर गईं। आनन फानन में डाक्टर ने उसे जल्दी महात्मा गाँधी हॉस्पिटल ले जाने का कहा और उसके बाद गांधी हास्पिटल में इलाज के दौरान आसिया की सुबह 9.30 बजे की मौत हो गयी।
मौत के बाद, परिजन और समाज के लोग महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चेरी पर हुए एकत्रित हुए और निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। उदय मंदिर थाने में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
