Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:55 pm

Monday, March 24, 2025, 9:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

होली: तीन दिवसीय सेवा शिविर 11 से

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

होली पर सिंधी समाज के 250 परिवारों के लिए 11 से 13 मार्च तक सेवा कार्य किया जाएगा। समाजसेवी राधादेवी, हीरु, किशोर कलवानी (भगवान कलवानी) परिवार, पीतांबर, दीपक होतचंदानी (राधिका हासाराम होतचंदानी परिवार) भरत, राहुल (भगवान दास लीला देवी आवतानी) के परिवारजनों की तरफ से व संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत (131) सिंधी गुरु संगत सोसाइटी (दरबार) मॉडर्न एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से इस साल भी होली पर सिन्धी समाज के 250 परिवारों को होली के उपलक्ष में मिठाई, गुलाल आदि की सेवाए 11 मार्च से 13 मार्च तक दी जाएगी। पदाधिकारी महेश खेतानी ने कहा है कि चयनित परिवार के सदस्यों को संस्थाओं के पदाधिकारीगण लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, मुरली गंगवानी, गोपी जनवानी, भरत आवतानी, लखपत धनकानी, प्रभु ठारवानी, राजकुमार माखीजा, लक्ष्मण शर्मा, राम गुरनानी, रमेश जानयानी आदि की देखरेख में घर बैठे सेवादार यह सेवा करेंगे तथा भामाशाहों की तरफ से शुभकामनाएं देंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment