Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 12:28 pm

Monday, March 24, 2025, 12:28 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सात दिवसीय आधार सेवा शिविर 8 मार्च से

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

मॉडर्न एजुकेशन सोसाइटी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में 8 मार्च से सात दिवसीय आधार सेवा शिविर शहीद हेमू कालानी चौराहा स्थित सिंधु भवन में लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए भरत आवतानी ने बताया कि रविवार को भी शिविर खुला रहेगा, जिसमें आधार बनाना, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम जन्मतिथि फोटो, आदि अपडेट करवाने की सुविधा रहेगी और आपका आधार कार्ड 10 वर्ष पहले बना हुआ है तो अपडेट करवाना आवश्यक है और 5 से 18 वर्ष के बच्चों का आधार भी अपडेट करवाना आवश्यक है। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी लक्ष्मण खेतानी राम तोलानी मुरली गंगवानी महेश खेतानी लखपत धनकानी गोपी जनवानी प्रभु ठारवानी राजकुमार माखीजा की देखरेख में संपन्न होगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment