पंकज जांगिड़. जोधपुर
लेटेस्ट आयुर्वेदिक सेन्टर, बासनी रेल्वे फाटक के पास, औद्योगिक क्षेत्र, बासनी द्वितीय चरण में 9 मार्च को निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन होगा।
आयुर्वेदिक सलाहकार भंवर सिंह पंवार ने बताया कि सुबह 11 से सायं 6 बजे तक आयोजित शिविर में अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. राजेन्द्र व्यास द्वारा डायबीटीस, 1st कैंसर, थाईराईड, हाई ब्लाकेज, सेक्स समस्या, कफ-खांसी, मानसिक रोग, मस्सा (नवासी), हीमोग्लोबीन, एलर्जी, टी.बी., लीवर, गैस, कब्जी, अस्थमा, पथरी, वजन घटाना/ बढ़ाना, लकवा (पेरालिसिस), दारु और नशा छुड़ाना, महिलाओं की समस्या, दाद, खाज, खुजली, घुटनों व जोड़ो का दर्द, बाल जड़ने की समस्या, बच्चों की समस्या, डेंगु व मलेरिया, गटिया रोग, दांतों की समस्या, संतान प्राप्ती, ब्लॉक नसें, शारिरीक कमजोरी इत्यादि गंभीर बिमारियों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर परामर्श दिया जाएगा।
