Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 1:30 pm

Tuesday, March 18, 2025, 1:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शोक संदेश : ओमप्रकाशजी व्यास पुत्र स्व. दाऊलालजी खरवा व्यास (फडसानी व्यास) का निधन

Share This Post

शोक संदेश

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री ओमप्रकाश जी व्यास (सेवानिवृत्त RES) पुत्र स्वर्गीय श्री दाऊलालजी खरवा व्यास (फडसानी व्यास) लखजी की पोल, हाल निवासी मावड़ियों की घाटी, सूरसागर जोधपुर का श्रीजी शरण आज दिनांक 13 मार्च 2025 को सायं 4:45 बजे हो गया है । हरि इच्छा प्रबल है…जिनका दाह संस्कार कल दिनांक 14 मार्च को प्रातः 9.30 बजे सिवांची गेट स्वर्गाश्रम में किया जाना है।
अंतिम यात्रा निवास स्थान से सिवांची गेट स्वर्गाश्रम जाएगी।

शोकाकुल: श्रीमती नीलू व्यास (धर्मपत्नी),सेवानिवृत्त राजस्थान महिला पुलिस
संजय, मनीष व्यास (IRT हैड) (पुत्र) इंजीनियर सचिन, दिव्यांशु, जॉय (पौत्र) एवं समस्त व्यास परिवार।
ससुराल पक्ष : बद्रीनारायण, केदार, सत्यनारायण, महेशचंद्र (साला) रवींद्र, ऋषिराज (साला पुत्र) एवं समस्त व्यास परिवार।

संजय व्यास 9784776618
मनीष व्यास 8005845675
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment