जोधपुर की परंपरागत होली के रंग खिले, अधिवक्ताओं के दिल मिले, उल्लास-उमंग के माहौल में मनाया होली उत्सव
पंकज जांगिड़ की विशेष रिपोर्ट. जोधपुर
होली। खुशियों का त्योहार। इसी खुशियों के पर्व में तब सारे अधिवक्ता खुशी से शरीक हुए जब राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की ओर से उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल से हुई और उसके बाद होली स्नेह मिलन में फागोत्सव के तहत सुरों की महफिल शुरू हुई और होली के विविध रंग बिखर उठे। अधिवक्ताओं ने हर पल का आनंद उठाया और सुरों के साथ ही रंगों का पर्व ऊंचाइयों पर पहुंचा जहां सभी अधिवक्ता खुशी से झूम उठे।
एसोसिएशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश फरजंद अली एवं विशिष्ट अतिथि रेखा बोराणा व जस्टिस डाॅ. नूपुर भाटी थे। विशेष अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला विकांत गुप्ता सहित सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की।
फाग गीतों की मस्ती में सराबोर हो गया हाईकोर्ट परिसर
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में गायक पंकज बिंदास व गोविन्द प्रसाद दाधीच द्वारा प्रस्तुत फाग गीतों पर अधिवक्ताओं ने फूलों व अबीर-गुलाल से होली खेली व जमकर नृत्य किया और एक दूसरे के गालों पर अबीर-गुलाल मलते हुए होली की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने किया।
कबड्डी के फाइनल हुए रोमांचक
कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक ओम चाहर ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच की प्रथम पारी में महिला अधिवक्ताओं की श्री बालाजी की टीम व साईं कृपा की टीम के मध्य फाईनल मैच खेला गया, जिसमें बालाजी की टीम ने फाईनल मैच जीता । पुरूष अधिवक्ताओं की 29 नवयुवक मंडल व गोदारा वारियर्स के मध्य फाईनल मैच खेला गया, जिसमें 29 नवयुवक मंडल ने फाईनल जीता। मैच के पश्चात स्वागत-सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि फरजंद अली व विशिष्ठ अतिथि रेखा बोराणा का एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित व कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक ओम चाहर, संयोजक टीम सरदार खान, अनिल सुराणा, लीलाधर लखारा, भूपेन्द्रसिंह गोटन, अंकित चौधरी, सहसंयोजक रामसिंह भादु, सुरेन्द्रसिंह भुण्डाणा, सुरेश सालोडी, अबरार खान, दिलीप बारूपाल, रमेश मोटडा, विकास मेघवाल, सुधीर गोदारा, तपेश कुमार सैन, सुरेश साहू, टीकमचन्द्र सिरवी, निरंजन पटेल, अशोक जागू को स्मृतिचिन्ह भेट कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य रेफरी कबड्डी एसोसिएशन जोधपुर के सचिव कमलकिशोर भवाल, धर्माराम बेन्दा व मोहनराम ठाका को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मैच रेफरी नमन चौधरी, संजीव चौधरी, देवेन्द्र सेन, धनश्याम, कैलाश चौधरी, विकास चौधरी, विशाल विश्नोई को स्मृति चिह्न से पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा महिला टीम के विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक ट्राफी व मोमेन्टों देकर तथा पुरूष उपविजेता व विजेता टीम को पारितोषिक ट्राफी व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने न्यायाधिपतिगणों, अधिनस्थ न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगणों, प्रशासनिक अधिकारीगणों एवं अधिवक्ताओं को होली की बधाई प्रेषित की एवं कबड्डी प्रतियोगिता में सभी के द्वारा प्रदान किये गये सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने किया। एसोसियेशन के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन के दौरान करणसिंह राजपुरोहित, हिमांशु श्रीमाली, सुरेन्द्रसिंह गागुडा, अनिल देवडा, जतनसिंह भाटी, मोहन जाखड, श्यामसिंह गादेरी, भारत भूषण शर्मा, अखिल गुप्ता, रामचन्द्र लेखावत, भीमराज मुडिया, जगदीश कडवासरा, लोक अभियोजक दिनेश शर्मा, धनराज वैष्णव, भागीरथ विश्नोई, रश्मि धारीवाल, क्षमा पुरोहित, अंजता सारस्वत, अतिरिक्त महाधिवक्ता बीएल भाटी, महावीर विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
